IPL 2021: AB De Villiers परिवार संग पहुंचे UAE, तस्वीरें हुईं वायरल

खेल। यूएई (UAE) में आयोजित होने वाले आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे फेज की तैयारी जोरों पर हैं। सभी खिलाड़ी एक-एक कर अपनी टीमों को ज्वाइन कर रहे हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी यूएई पहुंच चुकें हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी सीरीज के खत्म होने के बाद ही अपनी-अपनी टीमों को ज्वाइन करेंगे। इस बीच आरसीबी के महामानुष यानी की एबी डिविलियर्स (Ab devilliers) अपने परिवार संग यूएई पहुंच चुके हैं।
डिविलियर्स ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी। फिलहाल वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह क्वारंटीन पर हैं। क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद ही वह अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं अगले महीने 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा फेज शुरु होगा। इस दौरान पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही आरसीबी के ही दूसरे स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी दो से तीन दिन के अंदर यूएई पहुंच जाएंगे। आरसीबी ने दूसरे फेज के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। जो की पहले से कई ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगी। बता दें कि पहले फेज में टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ था, जिस कारण आरसीबी के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले फेज में सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से वह पांच मैच जीती है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। ऐसे में अगर टीम अपने जीत की लय बरकरार रखती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान हो सकता है। वहीं पिछले साल भी यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन हुआ था। उस दौरान भी आरसीबी प्ले ऑफ में पहुंची थी लेकिन उसके बाद वह कोई कमाल नहीं कर पाई जिस कारण वह खिताब की रेस से बाहर हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS