IPL 2021: RCB को एक और बड़ा झटका, पडिक्कल के बाद डैनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव

खेल। आईपीएल (IPL) शुरु होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक और बड़ा झटका लगा है। आरसीबी (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बाद अब डैनियल सैम्स (Daniel Sams) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। फिलहाल सैम्स में कोविड-19 (COVID-19) के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन (Isolation) में भेज दिया गया है। वहीं इस बार आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। और साथ ही पहला मुकाबला भी इसी दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाना है।
वहीं, आरसीबी (RCB) ने ट्वीट के जरिए बताया, 'डैनियल सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।'
Royal Challengers Bangalore medical team is in constant touch with Daniel Sams and continue to monitor his health and abide by the BCCI protocols.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
इसके साथ ही अभी तक आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले सैम्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले आरसीबी (RCB) के ही पडिक्कल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नीतीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स बाएं हाथ के गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छे पावर हिटर भी हैं। सैम्स ने 51 टी20 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किये हैं और इसके अलावा वो जबर्दस्त बल्लेबाजी भी करते हैं। सैम्स बिग बैश 10 में दो बेहतरीन अर्धशतक लगा चुके हैं। पिछले सीजन में सैम्स दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे।
पडिक्कल फिर जुड़े RCB के कैंप से
Bold Diaries: Devdutt Padikkal joins the RCB camp after testing negative for COVID-19. He's healthy, feeling better and raring to go. Here's a message to all RCB fans from Devdutt.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/BtVszNABJW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
हालांकि, देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ठीक हो चुके हैं, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह आरसीबी के कैंप (RCB Camp) में फिर से लौट चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद आरसीबी (RCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS