IPL 2021: Virat Kohli के फैन की दीवानगी, हाथ में कपूर जलाकर की कोहली की आरती, Video वायरल

IPL 2021: Virat Kohli के फैन की दीवानगी, हाथ में कपूर जलाकर की कोहली की आरती, Video वायरल
X
दरअसल इस वीडियो में विराट कोहली का एक फैन हाथ में कपूर को जलाकर टीवी के आगे उनकी आरती कर रहा है।

खेल। भारत ही नहीं दुनियाभर में क्रिकेट (Cricket) के कई प्रेमी मिल जाएंगे। वो भी मामूली फैन नहीं बल्कि अतरंगी क्रिकेट दीवाने। भारत में क्रिकेट लोगों की धड़कनों में बसा हुआ है। कई बार विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे कई खिलाड़ियों के लिए फैन्स की दीवानगी देखने को मिलती है। आजकर लोगों में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है, और इसी कड़ी में आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली के लिए उनके फैन का जुनून सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल इस वीडियो में विराट कोहली का एक फैन हाथ में कपूर को जलाकर टीवी के आगे उनकी आरती कर रहा है। जब से ये वीडियो वायरल हुआ है इसे कई बार देखा जा चुका है।

वहीं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कप्तान विराट कोहली टॉस के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका ये फैन हाथों में जलती कपूर के साथ टीवी के आगे खड़े होकर उनकी आरती उतार रहा है। साथ ही फैन विराट को मुकाबले से पहले दुआएं भी दे रहा है। हालांकि, ये वीडियो किसका है और कहा का है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

कोहली के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली आईपीएल 2021 के सीजन में अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं। इसके साथ ही वह तीन फिफ्टी समेत 14 पारियों में 366 रन बना चुके हैं। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अभीतक आईपीएल में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं इस बार वह आईपीएल का खिताब हर हाल में जीतना चाहते होंगे।

Tags

Next Story