IPL नीलामी में इस खिलाड़ी को नहीं मिला था कोई खरीददार, अब RCB ने अपनी टीम में रखा

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। और इन्हीं में से एक हैं न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन (Finnley Hugh Allen)। जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि 21 साल के एलेन को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप (Josh Philippe) के स्थान पर शामिल किया गया है। फिलिप निजी कारणों से इस आईपीएल (IPL) में भाग नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही RCB ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
Finn Allen replaces Josh Philippe for #IPL2021.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 10, 2021
We regret to inform that Josh Philippe has made himself unavailable for IPL 2021 due to personal reasons. As a result, we have picked an exciting top order batsman in Finn Allen.#PlayBold #Classof2021 pic.twitter.com/DaasJ58ngk
वहीं आरसीबी ने ट्विटर पर लिखा, 'जोश फिलिप ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। इस कारण हमने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलन को टीम में शामिल किया है।' बता दें कि आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को होगा। लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से होगा।
दरअसल आईपीएल 2020 में जोश फिलिप ने आरसीबी के लिए 5 मैचों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके बल्ले से महज 78 रन आए थे। दूसरी ओर फिन एलन को अब तक आईपीएल में खेलने का अनुभव नहीं है। इस साल नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। एलेन ने अब तक 13 घरेलू टी20 मैचों में 48.81 की औसत से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.27 का रहा है।
आरसीबी की टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS