IPL 2021: RCB vs PBKS के बीच 2 प्वाइंट्स के लिए कड़ी टक्कर, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित Playing XI

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 48वें मुकाबले में रविवार के दोपहर 3.30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच भिड़ंत होगी। आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी। अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी की टीम 11 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 5 विकेट की जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी है। इसके साथ ही अंक तालिका में पंजाब किंग्स 12 मुकाबलों में 5 जीत के 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
हालांकि, आरसीबी के खिलाफ पंजाब की राह मुश्किल होगी। कप्तान विराट कोहली अपने पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लय में दिखी थी। कोहली और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में है।
A look at the Points Table after Match 47 of the #VIVOIPL 👇 #RRvCSK pic.twitter.com/WNdMgWRgX1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
RCB vs PBKS के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के 14वें सीजन के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 34 रनों से मात दी थी। वहीं अबतक दोंनो टीमों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं, इसमें से 12 आरसीबी ने तो 15 पंजाब ने अपने नाम किए हैं। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो पलड़ा पंजाब का भारी लगता है। लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में प्रदर्शन के हिसाब से आरसीबी का प्रदर्शन पंजाब से बेहतर रहा है। इसलिए ये मुकाबला किसके पक्ष में जाएगा इसमें अभी संशय है। हालांकि, मुकाबला रोमांचक होने जा रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडम मार्करम, शाहरुख खान, दीपक हूडा, फैबियन एलन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और क्रिस जॉर्डन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS