RCB vs PBKS: बेंगलुरु की पंजाब पर शानदार जीत, प्लेऑफ में पक्की की जगह

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 48वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आरसीबी की 12 मुकाबलों में ये अबतक की आठवीं जीत है। इसके साथ ही आरसीबी 16 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है।
Showing the true meaning of #ChallengerSpirit. 😎
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 3, 2021
Playoffs spot: Queued ✅
Drop a 🤩 if you're excited to see the 'Q' beside #RCB on the points table! 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RCBvPBKS pic.twitter.com/hd0xlwnLhl
विराट कोहली की आरसीबी से मिले 165 रनों के लक्ष्य को साधने के लिए मैदान में केएल राहुल की पंजाब इलेवन की शुरुआत काफी शानदार रही। मयंक अग्रवाल और कप्तान राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने 91 रनों की साझेदारी की। वहीं एक पल तो लगा कि पंजाब ये मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पंजाब जीती हुई पारी को हार गई। उसका मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फेल हुआ।
4️⃣ huge wickets in that phase. 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 3, 2021
Important to keep this pressure on. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RCBvPBKS pic.twitter.com/vQ6pHBf6xY
इसके साथ ही बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं शाहबाद अहमद और जॉर्ज गार्टन को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने शानदार ओपनिंग करते हुए 68 रनों की साझेदारी की। वहीं कोहली के रुप में आरसीबी का पहला विकेट गिरा। कोहली ने 24 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की बदौलत 25 रन बनाए। लेकिन इसके बाद ही आरसीबी लड़खड़ाने लगी और लगा कि ये मुकाबला उसके हाथ से गया। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के गेंदबाजों के फीते खोल दिए। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन बनाए।
पंजाब की तरफ से गेंदबाजों में से मोइसेस हेनरिक्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन में तीन विकेट चटकाए। साथ ही मोहम्मद शमी ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS