RCB vs RR: राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा विराट ब्रिगेड से पार पाना, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

RCB vs RR: राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा विराट ब्रिगेड से पार पाना, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
X
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक (2008-2021) 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आरसीबी ने 11 मुकाबले जीते, जबकि राजस्थान को 10 में सफलता मिली है। इस दौरान 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 43वें मुकाबले में बुधवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को हराने वाली आरसीबी के हौसले बुलंद हैं। इस मुकाबले में जहां आरसीबी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं राजस्थान के लिए विराट ब्रिगेट से पार पाना आसान नहीं होगा।

रॉयल्स की टीम के 10 मैचों में 8 अंक हैं इसलिए उसके लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है। लेकिन अगर उसे हार मिली तो उसके आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।

RCB vs RR दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक (2008-2021) 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आरसीबी ने 11 मुकाबले जीते, जबकि राजस्थान को 10 में सफलता मिली है। इस दौरान 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वर्तमान में पहले हाफ में बेंगलुरु ने राजस्थान को 10 विकेट से मात दी थी।

दूसरे हाफ में आरसीबी की शुरुआत खराब रही। उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के खिलाफ आरसीबी को 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। फिर उसके बाद उसे एमएस धोनी की सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मुंबई के खिलाफ उसे आखिरकार जीत नसीब हुई।

इसके साथ ही रॉयल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 2 रनों से जीत मिली। लेकिन उसके बाद पिछले दोनों मैच उसने गंवाए हैं। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिरजुर रहमान ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Tags

Next Story