RCB vs RR: बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान में हो सकते हैं बड़े बदलाव, यहां जानें दोनों टीमों की संभावित Playing XI

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 43वें मुकाबले में बुधवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई (Dubai) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) को हराने वाली आरसीबी के हौसले बुलंद हैं। इस मुकाबले में जहां आरसीबी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं राजस्थान के लिए विराट ब्रिगेट से पार पाना आसान नहीं होगा। रॉयल्स की टीम के 10 मैचों में 8 अंक हैं इसलिए उसके लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है। लेकिन अगर उसे हार मिली तो उसके आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव !
बेंगलुरु के खिलाफ रॉयल्स की टीम रियान पराग और क्रिस मॉरिस को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। पराग की जगह श्रेयस गोपाल या मनन वोहरा को मौका दिया जा सकता है। वहीं 14वें सीजन के दूसरे फेज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए उनकी जगह तबरेज शम्सी की भी वापसी हो सकती है। या फिर ग्लेन फिलिप्स को भी मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहील (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स- इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा/श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्सी, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिरजुर रहमान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS