IPL 2021: विराट की टीम RCB को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के शुरु होने से पहले ही आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के साथ ही उनके आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WorldCup 2021) खेलने पर भी संस्पेस है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) के दौरान वाशिंगटन को उंगली में चोट लगी थी जो की अभीतक ठीक नहीं हुई है। साथ ही वह एनसीए (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास भी नहीं कर सके।
वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को उंगली की चोट के कारम आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। वहीं सुंदर की जगह टीम में आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।
Wishing you a speedy recovery and hope to see you in the Red and Gold very very soon, Washi! ❤️ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/U3JN8z1OV6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 30, 2021
सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुंदर कुछ दिन पहले बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए थे, लेकिन वह उसे पास नहीं कर सके।
गौरतलब है अगले महीने 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में आयोजित होगा। वहीं दूसरे चरण का पहला मुकाबला रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच खेला जाना है। इसके साथ ही 31 में से 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। आईपीएल के बाद 17 अक्टूबर से यूएई में ही वर्ल्ड कप की का आयोजन होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS