IPL 2021: विराट की टीम RCB को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर

IPL 2021: विराट की टीम RCB को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर
X
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरु होने से पहले ही आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के शुरु होने से पहले ही आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के साथ ही उनके आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WorldCup 2021) खेलने पर भी संस्पेस है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) के दौरान वाशिंगटन को उंगली में चोट लगी थी जो की अभीतक ठीक नहीं हुई है। साथ ही वह एनसीए (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास भी नहीं कर सके।

वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को उंगली की चोट के कारम आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। वहीं सुंदर की जगह टीम में आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुंदर कुछ दिन पहले बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए थे, लेकिन वह उसे पास नहीं कर सके।

गौरतलब है अगले महीने 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में आयोजित होगा। वहीं दूसरे चरण का पहला मुकाबला रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच खेला जाना है। इसके साथ ही 31 में से 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। आईपीएल के बाद 17 अक्टूबर से यूएई में ही वर्ल्ड कप की का आयोजन होना है।

Tags

Next Story