IPL 2021 के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से होंगे शुरु, 27 दिन में होंगे 31 मुकाबले

खेल। 19 सितंबर से यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) के बाकी बचे मैच कराए जाएंगे, उसी दिन मुंबई इडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुकाबला होगा, बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी घोषणा की है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद अब दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे। वहीं ये मुकाबले दुबई (Dubai) मे 13, शारजाह (Sharjah) में 10 और अबू धाबी (Abu Dhabi) में आठ मैच होंगे।
15 अक्टूबर को फाइनल
लीग का आखिरी मैच विराट कोहली की आरसीबी और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद पहला क्वालिफायर दुबई में 10 अक्टूबर को, जबकि एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 शारजहा में 11 और 13 अक्टूबर और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IPL के बाकी बचे मुकाबलों का ये है शेड्यूल
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन
बता दें कि, 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इससे पहले भारत में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे भारत में टाल दिया गया और यूएई और ओमान की जमीन पर इसका आगाज होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS