इस दिन शुरु होंगे IPL 2021 के बचे मुकाबले, दशहरे के दिन फाइनल

इस दिन शुरु होंगे IPL 2021 के बचे मुकाबले, दशहरे के दिन फाइनल
X
आईपीएल 2021 (IPl 2021) को 4 मई को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब लीग के बचे मैच यूएई में होंगे। लीग के 60 में से 29 मैच हो चुके हैं, जबकि 31 मैच अभी और होने हैं।

खेल। कोरोना (Coronavirus) के कारण स्थगित हुए आईपीएल (IPL 2021) के बचे मैचों का शेड्यूल आ गया है। दरअसल 4 मई को स्थगित हुए इस लीग के कुल 29 मुकाबले हो चुके थे। जिसके बाद 31 मैच बाकी बचे हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने बैठक कर बताया था कि बचे मैच भारत की जगह यूएई (UAE) में होंगे। वहीं ये तीसरी बार होगा जो आईपीएल के मुकाबले यूएई में होंगे। जानकारी के मुताबिक लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। 2020 के पूरे 60 मुकाबले यूएई में हुए थे और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चैंपियन बनी थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि बोर्ड मैचों को पूरा कराने के लिए 25 दिन की विंडो तलाश रहा था। अधिकारी ने कहा, 'यूएई बोर्ड के साथ बैठक अच्छी रही। बीसीसीआई की विशेष बैठक के पहले ही उन्होंने मौखिक तौर पर इसे आयोजित करने की सहमति दे दी थी। जिसके बाद पिछले हफ्ते इस पर मुहर लगी, लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।' बचे मुकाबले शारजाह, दुबई और अबुधाबी में होंगे।

विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कोशिश जारी

वहीं लीग के दौरान विदेशी खिलाड़ियों के खेलने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि अभी अलग-अलग बोर्ड से बात चल रही है और हमें उनकी ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। अधिकारी ने कहा, 'अधिकतर विदेशी खिलाड़ी टी20 लीग के बचे मैच में खेलेंगे। अगर कुछ खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो उन पर बाद में फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि मौजूदा सीजन के बचे मैच शानदार तरीके से होंगे।'

दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर

साथ ही बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। टीम 12 अंक के साथ टॉप पर है, बोर्ड बचे मुकाबले इसलिए करा रहा है, जिससे रेवेन्यू को पूरा किया जा सके। अगर बचे मैच नहीं होते तो बोर्ड को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होता। यह बात बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही थी।

Tags

Next Story