IPL 2021: रिकी पोंटिंग हुए पृथ्वी शॉ के मुरीद, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की तुलना

खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, " आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में जब पृथ्वी शॉ खराब दौर से गुजर रहा था तो उसने नेट्स पर बल्लेबाजी करने से इंकार कर दिया था।" साथ ही पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि पृथ्वी ने आगामी प्रतियोगिता से पहले बेहतरी के लिए अपनी ट्रेनिंग आदतों में बदलाव किया है। दरअसल पोंटिंग पिछले दो सत्र से इस 21 साल के बल्लेबाज के साथ काम कर रहे हैं।
शॉ ने किया बल्लेबाजी से इनकार
इसी के साथ आगामी टूर्नामेंट से पहले पोंटिंग ने कहा, ''पिछले साल पृथ्वी शॉ का अपनी बल्लेबाजी को लेकर रोचक सिद्धांत था- जब वह रन नहीं बना रहा होता तो वह बल्लेबाजी नहीं करेगा और जब वह रन बना रहा होता है तो हमेशा बल्लेबाजी करना चाहता है।'' वहीं पोंटिंग ने आगे बताया कि, "उसने चार या पांच मैचों में 10 से कम रन बनाए और मैं उससे कह रहा था हमें नेट्स पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि समस्या कहां है। जिसके बाद उसने मुझसे कहा कि, नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं करूंगा। मुझे यह बिल्कुल समझ नहीं आया कि आखिर ऐसा क्यों है?"
पोंटिंग आगे कहते हैं कि, शायद पृथ्वी शॉ बदल गए हों। मुझे पता है कि पिछले कुछ महीनों में उसने काफी काम किया है। उसका सिद्धांत शायद बदल गया हो और मैं उम्मीद करता हुं कि ऐसा हुआ होगा। क्योंकि, अगर हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाए तो वह सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकता है।"
'सचिन तेंदुलकर से मिलती हैं समानताएं'
पोंटिंग ने कहा कि पृथ्वी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा, ''उनकी लंबाई सचिन की तरह ही कम है, लेकिन वह गेंद को फ्रंट और बैक फुट दोनों पर काफी ताकत के साथ हिट करता है और स्पिन को भी काफी अच्छी तरह खेलता है।''
गौरतलब है कि, विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में मुंबई की चैंपियन टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ आईपीएल में उतरेंगे। वह विजय हजारे ट्रॉफी में चार शतक की मदद से टॉप स्कोरर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS