IPL 2021: रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, बताया इस सीजन में अब तक क्यों नहीं उतरे ईशांत शर्मा

खेल। आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL 2021 Auction) से पहले दिल्ली की टीम ने ईशांत को अपने साथ बरकरार रखा था। वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए, जिससे उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को आखिरी इलेवन में जगह मिली। गुरुवार रात रॉयल्स के खिलाफ टीम की तीन विकेट की हार के बाद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहले मैच की बात करें तो ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की एड़ी में हल्की चोट थी और हम इस पर काम कर रहे हैं।' पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए ईशांत के पेट की मांसपेशियों (Heel niggle) में चोट लग गई थी। वह इसके बाद यूएई में आईपीएल से बाहर हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए।
ईशांत की गैरमौजूदगी में आवेश को खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट चटकाकर पोंटिंग को काफी प्रभावित किया। पोंटिंग ने कहा, 'उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। वह पिछले कुछ सालों से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। अगर आपके पास उसके जैसे भारतीय तेज गेंदबाज और फिर क्रिस वोक्स, एनरिक नोर्तजे, कैगिसो रबाडा और टॉम कुरेन जैसे गेंदबाज हैं तो फिर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।'
बता दें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेले गए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर। जहां मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मॉरिस ने आखिर में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS