RR vs PBKS: पंजाब और राजस्थान में कड़ा मुकाबला आज, जानें संभावित Playing XI, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मंगलवार को पंजाब और राजस्थान (RR vs PBKS) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं ये कहना गलत नहीं होगी कि ये मुकाबला दो पॉवर हिटर टीमों के बीच होना है। एक तरफ पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज तो दूसरी तरफ रॉयल्स के जाबाज खिलाड़ियों में ये कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
वहीं पहले फेज में पंजाब और राजस्थान के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई में 12 अप्रैल को खेला गया था। उस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को चार रनों के मामूली अंतर से हराया था। उस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि राजस्थान की टीम ने लक्ष्य का पीछा तो किया लेकिन महज 4 रनों के अंतर से हार गई।
मैच प्रेडिक्शन
हालांकि, रॉयल्स की इस मुकाबले के लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि उसके विदेशी खिलाड़ी दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जबकि पंजाब किंग्स की ओर से इंग्लैंड के आदिल राशिद अपना आईपीएल डेब्यू करने को मिल सकता है। यूएई की पिच पुराने मुकाबलों के आधार पर रॉयल्स के अनुकूल रहा है, लेकिन उसके पास विदेशी खिलाड़ियों की कमी कहीं ना कहीं चिंताजनक है। साथ पंजाब के पास कई धुआंधार खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में लगता है कि पंजाब की टीम के पक्ष में ये मुकाबला जा सकता है।
पिच रिपोर्ट
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। स्टेडियम की बाउंड्री सामान्य से काफी बड़ी होने के कारण बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, एक बार बल्लेबाज के सेट होने पर वो गियर बदल सकता है। इसलिए कहा जा सकता है कि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो उसके मैच जीतने की संभावना ज्यादा होती है।
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS