RR vs SRH: राजस्थान और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

RR vs SRH: राजस्थान और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
X
वहीं राजस्थान की टीम ने अभीतक 9 मुकाबलों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठें नंबर पर है। फिलहाल वह प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है। वहीं हैदराबाद की टीम का इस साल बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 40वें मुकाबले में आज हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। वहीं राजस्थान की टीम ने अभीतक 9 मुकाबलों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठें नंबर पर है। फिलहाल वह प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है। वहीं हैदराबाद की टीम का इस साल बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। उसने सिर्फ मैच जीता है, जबकि 9 में से 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम इस समय अंकतालिका में सबेस नीचे है साथ ही वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। हालांकि, वह राजस्थान को हराकर उसके लिए खतरा बन सकती है।

आईपीएल के इस सीजन में आगे बढ़ने की गुंजाइश के साथ राजस्थान की टीम आगे बढ़ना चाहेगी, जबकि हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अब अपना सम्मान बचाने उतरेगी। दूसरे फेज में राजस्थान ने पहले मुकाबले में पंजाब को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली से उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं हैदराबाद को दूसरे फेज में अपने दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।

RR vs SRH के हेड टू हेड आंकड़े

वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो हैदराबाद और राजस्थान के बीच अभी तक बराबरी का मुकाबला देखा गया है। दोनों टीमें अबतक 14 बार एक-दूसरे से टकराईं हैं। जिसमें दोनों ही टीमों को सात-सात बार जीत नसीब हुई है। वहीं दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने हैदराबाद पर जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक

आईपीएल के 14वें सीजन में अबतक दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है जिसने टीम को एक बेहतर पारी या जीत दिलाई हो। यहां तक की सबसे महंगे बिके क्रीस मॉरिस का भी बल्ला शांत हो रखा है। वहीं हैदराबाद के लिए उनके स्टार प्लेयर्स केन विलिमयन और डेविड वॉर्नर भी फ्लॉप ही साबित हुए हैं। लेकिन गेंदबाजी की बात की जाए तो हैदराबाद का पलड़ा राजस्थान के सामने भारी नजर आता है।

Tags

Next Story