Delhi की कप्तानी को लेकर Shreyas Iyer ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कही ये बात

खेल। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SC vs SRH) के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने विजय पताका फहराया है। वहीं चार महीने के अंतराल के बाद चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हुई है। हालांकि इस दौरान वह दिल्ली की कप्तानी गंवा चुके हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कमान सौंपी गई। वहीं अय्यर ने पंत की कप्तानी की तारीफ की है।
दरअसल अय्यर ने कहा है कि ऋषभ पंत ने टीम की कमान काफी अच्छे तरीके से संभाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका मकसद टीम को जीत दिलाना है। वहीं अय्यर ने पंत के कप्तान बने रहने का कारण भी बयां किया है। उन्होंने कहा कि पंत का काम अच्छा रहा है और इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस पूरे सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी है। इसी कारण मैं कप्तानी के मामले में पूरी तरह मैनेजमेंट के साथ हूं।
2018 में अय्यर के हाथ आई थी कप्तानी
इससे पहले 2018 में दिल्ली ने अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया था। वहीं अय्यर से पहले टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन दिन प्रति दिन बेहतर होता गया। 2019 में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही, जबकि पिछले सीजन में एक कदम और आगे बढ़ते हुए टीम ने पहली बार फाइनल में पहुंची थी।
गौरतलब है कि इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे जिस कारण उनके कंधे में चोट आई थी। इस कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों और आईपीएल के 14वें सीजन के पहले हाफ से बाहर होना पड़ा। इसी दौरान उनके हाथ से कप्तानी भी चली गई थी। और टीम ने उनकी गैरमौजूदगी में पंत को टीम की कमान सौंपी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS