IPL 2021: कई टीमों को लग सकता है बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी

खेल। एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 19 सितंबर से यूएई (UAE) में खेला जाना है। इस लीग की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, कारण हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी (South African Players)।
दरअसल कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) के पहले फेज को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से इसका दूसरा फेज शुरु होने जा रहा है। वहीं इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम को श्रीलंका का दौरा करना है जहां उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जो कि 2 सिंतबर से शुरु होगी। इस सीरीज में तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने है, जो कि 14 सिंतबर को समाप्त होगी। वहीं 19 सिंतबर से आईपीएल शुरु होंगे यानी आईपीएल से ठीक पांच दिन पहले। उस वक्त खिलाड़ियों को आईपीएल के बायो-बबल में एंट्री करने से पहले यूएई में 7-10 दिनों तक क्वारंटाइन में बिताने होंगे।
ऐसे में अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के पहले हफ्ते में मौजूद नहीं होंगे जिस कारण कई टीमों को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं अगर लीग में अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो राजस्थान रॉयल्स (rajasthan Royals), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को नुकसान हो सकता है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में दक्षिण अफ्रीका के 11 में से दो खिलाड़ी हैं, रॉयल्स की टीम के पहले ही काफी खिलाड़ी बाहर चल रहे हैं जिनमें इंग्लैंड (England) के बैन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लीग से बाहर हो चुके हैं। उसके बाद मुंबई इंडियंस को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों का भी आईपीएल में खेलना अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों का दूसरे फेज में खेलना तय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS