सनराइजर्स हैदराबाद ने की पुष्टी, IPL के दूसरे फेज में खेलेंगे अफगानी खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी

खेल। तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा था कि क्या अफगानी क्रिकेटर्स (Afghanistan Cricketers) राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्द नबी (Mohammad Nabi) आईपीएल (IPL) के दूसरे फेज में खेलेंगे? दअरसल राशिद और नबी दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। दोनों फिलहाल यूके (United Kingdom) में हैं और द हंड्रेड लीग (The Hundred league) खेल रहे हैं। राशिद ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के लिए खेल रहे हैं। जबकि नबी लंदन स्पिरिट्स (London Spirit) की ओर से खेल रहे हैं।
Rashid Khan and Nabi available for UAE leg of IPL: SRH
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/uRJw7rF9xo#IPL2021 pic.twitter.com/ot4Fr7BBFD
वहीं एएनआई से सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. षणमुगम ने कहा है कि अफगानी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में खेलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में वर्तमान में जो हो रहा है उस पर हमने बात नहीं की है, लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। वहीं जब एसआरएच के सीईओ से पूछा गया कि टीम यूएई के लिए कब रवाना होगी तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस महीने के आखिर यानी 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।
Dear World Leaders! My country is in chaos,thousand of innocent people, including children & women, get martyred everyday, houses & properties being destructed.Thousand families displaced..
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 10, 2021
Don't leave us in chaos. Stop killing Afghans & destroying Afghaniatan🇦🇫.
We want peace.🙏
As an Afghan, I bleed to see where my beloved country is today. Afghanistan descends into Chaos and there has been a substantial rise in calamity and tragedy and is currently in humanitarian crisis. Families are forced to leave their homes behind and head to Kabul with an unknown
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) August 10, 2021
इससे पहले राशिद और नबी दोनों ही अफगानी खिलाड़ी दुनिया के ताकतवर नेताओं से अपील कर चुके हैं कि वह अफगान के लिए आगे आएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS