सनराइजर्स हैदराबाद ने की पुष्टी, IPL के दूसरे फेज में खेलेंगे अफगानी खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी

सनराइजर्स हैदराबाद ने की पुष्टी, IPL के दूसरे फेज में खेलेंगे अफगानी खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी
X
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के षणमुगम ने कहा है कि अफगानी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में खेलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में वर्तमान में जो हो रहा है उस पर हमने बात नहीं की है, लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं।

खेल। तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा था कि क्या अफगानी क्रिकेटर्स (Afghanistan Cricketers) राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्द नबी (Mohammad Nabi) आईपीएल (IPL) के दूसरे फेज में खेलेंगे? दअरसल राशिद और नबी दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। दोनों फिलहाल यूके (United Kingdom) में हैं और द हंड्रेड लीग (The Hundred league) खेल रहे हैं। राशिद ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के लिए खेल रहे हैं। जबकि नबी लंदन स्पिरिट्स (London Spirit) की ओर से खेल रहे हैं।

वहीं एएनआई से सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. षणमुगम ने कहा है कि अफगानी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में खेलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में वर्तमान में जो हो रहा है उस पर हमने बात नहीं की है, लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। वहीं जब एसआरएच के सीईओ से पूछा गया कि टीम यूएई के लिए कब रवाना होगी तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस महीने के आखिर यानी 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।


इससे पहले राशिद और नबी दोनों ही अफगानी खिलाड़ी दुनिया के ताकतवर नेताओं से अपील कर चुके हैं कि वह अफगान के लिए आगे आएं।

Tags

Next Story