SRH vs KKR: कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है हैदराबाद, जानें दोनों टीमों की हेड टू हेड आंकड़े, संभावित Playing XI

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 49वें मुकाबले में रविवार को दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम केकेआर की उम्मीद तोड़ने के इरादे से उतरेगी। इसके साथ ही ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket news) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है, जबकि केकेआर ने 12 मुकाबलों में 10 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखा है।
KKR vs SRH के हेड टू हेड आंकड़े
वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 जबकि, सनराइजर्स को 7 में जीत मिली है। मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में केकेआर ने सनराइजर्स को 10 रनों से मात दी थी। लगातार 5 हार के बाद हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने की जरूरत है। जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी हैदराबाद को खलेगी। इसके साथ ही अगर हैदराबाद को सीजन में सम्मानजनक अंत चाहिए तो टीम के भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इसके साथ ही केकेआर की टीम ने अबतक हैदराबाद के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम को तीन मैचों में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर के लिए दूसरे चरण में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है।
केकेआर की संभावित प्लेइंग प्लेवन
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग/मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS