PBKS vs SRH: Playoff की रेस में बने रहने के लिए Sunrisers रोक सकते हैं Kings की राह, जानें दोनों टीमों के Head to Head आंकड़े

खेल। शनिवार को शारजाह स्टेडियम (Sharjah Stadium) में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल में पंजाब और हैदराबाद की टीमें सातवें और आठवें नंबर पर हैं। इस कारण पंजाब के पास अभी भी मौका है कि वह हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की रेस में बने रहें।
पंजाब की टीम को पिछले दो सीजन से हार का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसलिए इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल के लिए हैदराबाद के खिलाफ स्थिति करो या मरो जैसी है। क्योंकि किसी भी हाल में उन्हें अपनी टीम को जीत दिलानी होगी।
हैदराबाद बिगाड़ सकती है खेल
हैदराबाद की टीम फिलहाल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वह अबतक 8 में से 7 मौके गंवा चुकी है। हैदराबाद अब सिर्फ मैदान में दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है। हां लेकिन हैदराबाद की टीम अपने बाकी बचे हुए 6 मुकाबलों में बाकी टीमों को हरा देती है तो उसके पास एक आउट साइड चांस बन सकता है।
कप्तान केएल राहुल फॉर्म में
हालांकि, केएल राहुल फॉर्म मे हैं, राहुल 2020 सीजन के ऑरेंज कैप विजेता हैं। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन से वह 40 रन पीछे चल रहे हैं। इसके साथ ही हैदराबाद की तरफ से राशिद खान अपनी गेंदबाजी से अपना प्रभाव बरकरार रख सकते हैं। वहीं पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह पिछले मुकाबले में काफी किफायती साबित हुए थे। वह डेथ ओवर्स में काफी अहम विकेट अपने नाम कर रहे हैं।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो, हैदराबाद का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भारी है। अभी तक 12 मुकाबले हैदाराबाद ने जीते हैं, जबकि पंजाब को 5 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके साथ ही इस सीजने के पहले हाफ में हैदराबाद ने पंजाब को हराया था। इसके बाद इस सीजन की वो जीत उसकी पहली और एकमात्र जीत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS