IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, T नटराजन हुए लीग से बाहर

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, T नटराजन हुए लीग से बाहर
X
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब टीम को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल टीम के धांसू गेंदबाज टी नटराजन (T natarajan) इस साल आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अच्छी नहीं हुई। जहां एक तरफ टीम को अपने शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं अब टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। हैदराबाद के धांसू गेंदबाज टी नटराजन (T natarajan) इस साल आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं घुटने की चोट से जूझ रहे नटराजन को इस सीजन में न खेलने की सलाह दी गई है।

आईपीएल 2021 में दो ही मैच खेले

बता दें कि, नटराजन ने इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सिर्फ दो ही मैच खेले। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना IPL 14 का लास्ट मैच खेला था, लेकिन अब वे इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। नटराजन की घुटने की चोट उभर आई है। इस वजह से उनको कुछ समय तक क्रिकेट से दूरी बनानी होगी।

NCA में लौटेंगे नटराजन

वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार टी नटराजन को आईपीएल छोड़कर बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी (National CricketAcademy) में लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भी नटराजन ने दो महीने तक NCA में ही वक्त बिताया था। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई (BCCI) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से नटराजन को रिलीज करने के लिए कह सकती है। हालांकि नटराजन के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम ने अभी कुछ नहीं बताया है।

सीजन में कुछ खास नहीं किया

अगर सनराइजर्स हैदराबाद की परफॉर्मेंस की बात करें, तो अब तक ये सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। अभी तक ऑरेंज आर्मी ने महज एक जीत दर्ज की है। तीन मैचों में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम ने आखिरकार पजांब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके साथ उम्मीद जताई जा रही है कि आगे के मुकाबलों में भी टीम को सफलता मिलेगी।



Tags

Next Story