विराट कोहली का बड़ा फैसला, IPL 2021 के बाद छोड़ेंगे RCB की कप्तानी

विराट कोहली का बड़ा फैसला, IPL 2021 के बाद छोड़ेंगे RCB की कप्तानी
X
दरअसल अब उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। रविवार को आरसीबी की ओर से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।

खेल। एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) और आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने अपने फैंस को चौंकाया है। दरअसल अब उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। रविवार को आरसीबी की ओर से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। वहीं कोहली आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण की भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बकौल विराट कोहली, "आरसीबी के कप्तान के रूप में ये मेरा खाखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेलने तक आरसीबी का ही खिलाड़ी बना रहूंगा। मुझ पर विश्वास करने और सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यावाद।"

वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी आरसीबी की कप्तानी करना एक बेहतरीन और प्रेरक जर्नी रही। मैं इस मौके पर आरसीबी का शुक्रिया करता हूं। साथ ही प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और पूरे आरसीबी परिवार ने कई सालों से अहम भूमिका निभाई है। हालांकि ये एक आसान फैसला नहीं था, आरसीबी मेरे दिल के करीब है।

आरसीबी टीम ने भी अपने बयान में कहा कि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं आरसीबी के सीईओ प्रथमेश मिश्रा ने कहा कि कोहली शानदार खिलाड़ी हैं, उनकी कप्तानी कौशल अभूतपूर्व रही है। हम उनके इस फैसले का समान और समर्थन करते हैं, उनका योगदान आरसीबी के लिए अविश्वनीय रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वह आगामी टी20 वर्ल्डकप के बाद लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ेंगे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Tags

Next Story