IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे Virat Kohli!, अभी तक नहीं जीती है एक भी ट्रॉफी

खेल। रविवार से आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमों ने आईपीएल 2021 के खिताब को जीतने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। लेकिन उससे पहले आरसीबी के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohi) आगामी टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup 2021) के बाद लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। वहीं इसके बाद अब कहा जा रहा है कि अगर इस बार विराट कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) आईपीएल 2021 का खिताब नहीं जीती तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। इससे पहले के सीजन में भी आरसीबी आईपीएल का कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
इस दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने से वर्कलोड मैनेज नहीं होता। वहीं भारतीय टीम ने एक साल में 8 टी20 मुकाबले खेलें हैं। साथ ही आईपीएल में कप्तानी करना आसान नहीं है, क्योंकि ये टूर्नामेंट दिन प्रतिदिन मुश्किल होते जाते हैं, और फ्रेंचाइजियों की अपेक्षाएं ज्यादा बढ़ने के साथ प्रेशर आने लगता है। इसलिए अगर विराट कोहली इस साल भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाते हैं तो वह आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।
कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड खराब
विराट कोहली का आरसीबी के लिए बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। वह 2013 से टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी टीम एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई है। हालांकि, 2016 के बाद आरबी ने पिछले साल प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था। लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच पाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS