जल्द ही आरसीबी से जुड़ेंगे विराट कोहली, 7 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारैंटाइन

जल्द ही आरसीबी से जुड़ेंगे विराट कोहली, 7 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारैंटाइन
X
आईपीएल 14वें सीजन (IPL 14 Season) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी टीम के ट्रेनिंग कैंप शुरू होने के दो दिन बाद टीम से जुडेंगे।

खेेल। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 14वें सीजन (IPL 14 Season) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी टीम के ट्रेनिंग कैंप शुरू होने के दो दिन बाद टीम से जुडेंगे। बता दें कि इस सीजन के शुरू होते ही पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPNcricinf) के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने टीम का बायो-बबल छोड़ दिया था। जिसके बाद चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें बीसीसीआई (BCCI) के तय किए गए कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के तहत सात दिन (7 Days) के लिए होटल के कमरे में क्वारैंटाइन (Quarantine) होना पड़ेगा।

बता दें कि, बीसीसीआई (BCCI) के आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए बनाए गए मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया (Standard operating procedure) के तहत भारत-इंग्लैंड सीरीज (Ind Vs Eng Series) में शामिल खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ी औऱ आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े सदस्यों को बायो-बबल में शामिल होने से पहले सात दिन के लिए होटल के कमरों में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। जिसके बाद इस दौरान हर व्यक्ति का कई बार कोरोना टेस्ट होगा और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वो अपने होटल के कमरों से बाहर आकर आउटडोर ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन शुरू कर सकेंगे।

RCB के कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं चेन्नई

वहीं इस बीच सोमवार की शाम को ही भारतीय तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज आरसीबी से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। ये सीधे भारतीय टीम के बायो-बबल से वहां पहुंचे हैं। ऐसे में इन्हें क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा और ये सीधे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही पिछले आईपीएल में चौथे स्थान पर रही आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आईपीएल के लिए बीते हफ्ते ही चेन्नई पहुंच गए थे। इसमें टीम डायरेक्टर माइक हेसन, संजय बांगर( बतौर असिस्टेंट कोच), तेज गेंदबाज नवदीप सैनी. वहीं, एबी डीविलियर्स भी दो दिन पहले ही चेन्नई पहुंचे हैं।

बायो-बबल पर कोहली ने उठाया था सवाल

गौरतलब है कि, कोहली इस साल जनवरी के आखिर से ही बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के दो दिन बाद ही वो आईपीएल टीम से जुड़े जाएंगे। ऐसे में ये सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सीरीज का हिस्सा रहे बाकी खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल होगा। क्योंकि उन्हें एक बायो-बबल से दूसरे में एंट्री करनी पड़ रही है और इस बीच बहुत लंबा ब्रेक भी नहीं मिल रहा है। वहीं एक दिन पहले भी कोहली ने बायो-सिक्योर बबल में शामिल खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि लगातार बायो-बबल में रहना किसी के लिए भी मुश्किल है। ऐसे में भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाते वक्त जिम्मेदारों को इस परेशानी की ओर भी ध्यान देना होगा।

Tags

Next Story