IPL 2021: एक बार फिर 'गब्बर' ने Orange Cap पर किया कब्जा, KL Rahul को पछाड़ा

IPL 2021: एक बार फिर गब्बर ने Orange Cap पर किया कब्जा, KL Rahul को पछाड़ा
X
शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। इसके साथ ही वह आईपीएल 14 में ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं।

खेल। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत में अहम योगदान दिया। यहीं नहीं उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर कब्जा किया है। इसके साथ ही वह आईपीएल 14 (IPL 14) में ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं।

इस उपलब्धि के बाद धवन का कहना है कि वह अपने खेल का पूरा आनंद ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मजा आ रहा है जिस तरह से मैं गेंद को टाइम कर रहा हूं। विकेट के अनुसार ही हमने अपना प्लान बनाया था, जिसके बाद हमें ये जीत हासिल हुई। साथ ही गब्बर ने कहा कि मेरी कोशिश है स्ट्राइक रेट को और अच्छा किया जाए, जिससे मैं टीम के लिए बेहतर प्रभाव रखने वाला खिलाड़ी बन सकूं।

बता दें कि उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। गब्बर ने कहा कि रबाडा और नॉर्खिया हमारी टीम के अहम प्लेयर हैं। हमारे लिए हमेशा रबाडा विकेट लेते हैं तो नॉर्खिया की गेंदबाजी में पहले से काफी सुधार हुआ है। वहीं आईपीएल के इस सीजन में धवन 9 मुकाबलों की 9 पारियों में 131 के स्ट्राइक रेट और 52 के औसत से 422 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी भी बनाई है। जबकि केएल राहुल 380 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर हैं।


हालांकि, गब्बर के इतने अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें अगले महीने से शुरु होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन धवन के पास टीम में जगह बनाने का भी मौका है वो भी तब जब टीम में शामिल कोई खिलाड़ी चोटिल हो।

Tags

Next Story