SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
X
आज यानी सोमवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी मुकाबलों में ज्यादातर गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। कल यानी रविवार को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के खिलाफ 181 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके (CSK) की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने 2 बल्लेबाजों का विकेट बहुत जल्दी गंवा दिया। लेकिन इस दौरान बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने सीएसके की पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन वह भी अर्धशतक लगा कर आउट हो गए। अंत में इस मैच में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 रनों इस मुकाबले को जीत लिया। आज यानी सोमवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानें इस मुकाबले से जुड़ी अहम बातें।

1. कब होगा हैदराबाद बनाम लखनऊ के बीच मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले जाने वाला मैच आज 4 अप्रैल को होगा।

2. किस स्टेडियम में होगी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

3. कितने बजे से खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।

Tags

Next Story