IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत आज, जानें कब और कहां देखें मैच

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत आज, जानें कब और कहां देखें मैच
X
आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल का 21 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स (SRH vs GT) के बीच टक्कर होगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल यानी 10 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले गए। जिसमें दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को मात दी। जबकि दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (RR vs LSG) को 3 रनों से हरा दिया। आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल का 21 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स (SRH vs GT) के बीच टक्कर होगी।

1. कब होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मैच?

DY Patil Stadium पर खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच।

3. कितने बजे शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, निकोलस पूरन, सौरभ दुबे, रोमारियो शेफर्ड, फजलाख फारूकी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

Tags

Next Story