IPL 2022: राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मैच

IPL 2022: राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मैच
X
आज यानी 14 अप्रैल को आईपीएल का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच भिड़ंत होगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल यानी 13 अप्रैल को टूर्नामेंट का 23 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान पंजाब किंग्स ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम ने अपने शुरुआत 2 बल्लेबाजों के विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए। इसी बीच अंत के कुछ ओवेरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बदौलत मयंक अग्रवाल की टीम ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। बता दें कि, मुंबई इंडियंस की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है और टीम अंक तालिका में भी सबसे नीचे मौजूद है। आज यानी 14 अप्रैल को आईपीएल का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच भिड़ंत होगी। गौरतलब है कि, इन दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है।

1. कब होगा राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला?

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 14 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस Stadium पर खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मैच?

DY Patil Stadium पर खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच।

3. कितने बजे शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मुकाबला?

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, यशस्वी जायसवाल, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नायर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।

Tags

Next Story