IPL 2022: हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला आज, जानें कहां देखें Live Streaming  

IPL 2022: हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला आज, जानें कहां देखें Live Streaming  
X
आज यानी 15 अप्रैल को आईपीएल का 25 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच टक्कर होगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल यानी 14 अप्रैल को लीग का 24 वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम के शुरुआत बल्लेबाज ने अपना विकेट पहली गेंद पर गंवा दिया। अंत के कुछ ओवेरों में गुजरात ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच को 37 रनों से जीत लिया। आज यानी 15 अप्रैल को आईपीएल का 25 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच टक्कर होगी। बता दें कि, इस सीजन केकेआर की तरफ से टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम अच्छी लय में नजर आ रही है।

1. कब होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 15 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस Stadium पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

ब्रेबौर्न स्टेडियम पर होगी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर।

3. कितने बजे शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, निकोलस पूरन, मार्को जेंसन, रविकुमार समर्थ राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, रोमारियो शेफर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव, नीतीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे , रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।

Tags

Next Story