IPL 2022: चेन्नई के खिलाफ खेलने उतरेंगे पंजाब के किंग्स, इस मैदान पर होगी टक्कर

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज यानी 25 अप्रैल को 38 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, इस सीजन टूर्नामेंट में चेन्नई की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन बाद में टीम में जीत ली लय पकड़ ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कल यानी 24 अप्रैल को आईपीएल में मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस सीजन मुंबई की शुरुआत टूर्नामेंट में बेहद खराब हुई है। टीम को लगातार 8 मुकाबलों में अब तक हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी कर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
⏳to go head to head with the Kings again!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2022
Tune into Star sports network at 7️⃣:3⃣0⃣ PM to watch the match live! #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/PU8WlH9MNz
1. कब होगा पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला?
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?
वानखेड़े स्टेडियम पर होगी पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला?
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्ण, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS