IPL 2022: हैदराबाद से होगा चेन्नई का सामना, जानें कब और कहां देखें मैच

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 01 मई को 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमें दिन की पहली टक्कर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (DC vs LSG) के बीच होगी। जबकि दूसरे मुकाबले में हैदराबाद और चेन्नई (SRH vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, हैदराबाद इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रही है। जबकि सीएसके खराब दौर से गुजर रही है। ऐसे में आज सीएसके पहली बार इस सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में फिर से खेलती नजर आएगी।
1. कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 01 मई को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?
MCA Stadium पर होगी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच दोपहर 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्ण, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, निकोलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ, राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, रोमारियो शेफर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS