IPL 2022: केकेआर से भिड़ेगी राजस्थान की टीम, दोनों के बीच होगी चैलेंजिंग टक्कर

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 2 मई को टूर्नामेंट का 47 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आज केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच चैलेंजिंग भिड़ंत होगी। बता दें कि, इस सीजन केकेआर की टीम ज्यादा अच्छी लय में अब तक नजर नहीं आई। ऐसे में सबकी नजरें श्रेयस पर होंगी। जबकि राजस्थान की तरफ से बड़ा ही शानदार प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
Round 2️⃣ with the Royals! 👊#KKRHaiTaiyaar #KKRvRR #IPL2022 pic.twitter.com/MzAyiVgQvE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 2, 2022
1. कब होगा केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 01 मई को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगा दोनों टीमों के बीच मैच?
Wankhede Stadium पर होगी केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच दोपहर 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
केकेआर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे , रिंकू सिंह, उमेश यादव, नीतीश राणा, अनुकुल रॉय, रसिख डार, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कूल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, शिमरॉन हेटमायर।-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS