IPL 2022: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर आज, जाने कब और कहां देखें मैच

IPL 2022: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर आज, जाने कब और कहां देखें मैच
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार यानी आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच टक्कर होगी। इस आईपीएल सीजन का यह चौथा मुकाबला है।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार यानी आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच टक्कर होगी। इस आईपीएल सीजन का यह चौथा मुकाबला है। ये दोनों ही टीमें इस बार के आईपीएल में नई जुड़ी हैं और दोनों ही पहली बार एक दूसरे के सामने आज वानखेड़े के मैदान पर उतरने वाली हैं। गुजरात की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं, जबकि लखनऊ की टीम को केएल राहुल (KL Rahul) संभालते हुए नजर आने वाले हैं। इस बार की आईपीएल नीलामी के दौरान दोनों ही टीमों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।

बता दें कि, कल यानी रविवार शाम को पंजाब और बंगलौर के बीच खेला गया मुकाबला बड़ा रोमांचक हुआ। इस मुकाबले में पहले तो आरसीबी में घातक बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 ओवेरों में इस लक्ष्य को हासिल कर शानदार 5 विकेट से जीत दर्ज की।

1. कब होगा गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला?

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 28 मार्च को मैच खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर होगा गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स?

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

3. कितने बजे से खेला जाएगा यह मुकाबला?

यह मैच शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा।

4. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Tags

Next Story