IPL 2022: राजस्थान से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स, होगी कांटे की टक्कर

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 7 मई को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर (KKR vs LSG) के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस सीजन आईपीएल से जुड़ी लखनऊ की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। जबकि केकेआर ने अब तक अपने फैंस को निराश किया है। ऐसे में केकेआर अपनी लय में लौटने के लिए लखनऊ को कड़ी टक्कर दे सकती है।
𝘔𝘢𝘺 𝘸𝘦 𝘩𝘢𝘷𝘦 𝘺𝘰𝘶𝘳 𝘢𝘵𝘵𝘦𝘯𝘵𝘪𝘰𝘯 𝘱𝘭𝘦𝘢𝘴𝘦, 𝘙𝘰𝘺𝘢𝘭𝘴 & 𝘒𝘪𝘯𝘨𝘴 𝘢𝘳𝘦 𝘯𝘰𝘸 𝘰𝘯 𝘣𝘰𝘢𝘳𝘥 𝘵𝘰 𝘱𝘶𝘵 𝘶𝘱 𝘢 𝘴𝘩𝘰𝘸! 😍#SherSquad, ready for the Royal Clash❔#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ #PBKSvRR @rajasthanroyals pic.twitter.com/lEm0tDvevv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 7, 2022
1. कब होगा पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकबला?
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 7 मई को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत?
Wankhede Stadium पर होगी पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, डेरिल मिचेल, करुण नायर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS