IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ खेलने उतरेगी केकेआर की टीम, जानें कब और कहां होगी भिड़ंत

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 7 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन के दूसरे मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर (KKR vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन आईपीएल से जुड़ी लखनऊ की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। जबकि केकेआर ने अब तक अपने फैंस को निराश किया है। ऐसे में केकेआर अपनी लय में लौटने के लिए लखनऊ को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Aaj 𝙩𝙚𝙝𝙯𝙚𝙚𝙗 can wait! ⚔️#KKRHaiTaiyaar #LSGvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/PkkzEmvMgZ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2022
1. कब होगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 7 मई को खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?
MCA Stadium पर होगी लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम केकेआर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
केकेआर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, अनुकुल रॉय, एलेक्स हेल्स, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे , रिंकू सिंह, उमेश यादव, रसिख डार, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS