IPL 2022: लखनऊ और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 1 मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) आमने सामने होंगी। बता दें कि, दोनों ही टीम इस आईपीएल में नई जुड़ी हैं। अगर लखनऊ के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की तरफ से अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जबकि गुजरात भी बेहद अच्छी फॉर्म में चल रही है। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
1. कब होगा गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच?
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 10 मई को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत?
MCA Stadium पर होगी गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत।
3. कितने बजे शुरू होगा गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच?
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, अभिनव सदारंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS