IPL 2022: लखनऊ से भिड़ेगी केकेआर की टीम, जानें कब और कहां देखें Live Streaming

IPL 2022: लखनऊ से भिड़ेगी केकेआर की टीम, जानें कब और कहां देखें Live Streaming
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 66 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR vs LSG) की टीम आज आमने-सामने होंगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 66 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR vs LSG) की टीम आज आमने-सामने होंगी। बता दें कि, इस समय सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबले खेले जा रहा हैं। ऐसे में सभी टीमें कड़ी मेहनत करने में लगी हैं। आईपीएल में कल यानी मंगलवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी अच्छी हुई। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद टीम ने अपने जल्द ही शुरुआत बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस तरह टीम को अंत में इस मुकाबले में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

1. कब होगा केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच?

केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 18 मई को खेला जाएगा।

2. किस स्टेडियम पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

DY Patil Stadium पर होगी केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत।

3. कितने बजे शुरू होगा केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच?

केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

केकेआर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, अनुकूल रॉय, रसिख डार, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, नीतीश राणा, अमन खान, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।

Tags

Next Story