IPL 2022: लखनऊ और चेन्नई के बीच आज होगी टक्कर, जानें कहां देखें मैच की Live streaming

खेल। आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। फैंस इसे बड़े दिलचस्प के साथ देखना पसंद करते हैं। इस सीजन हुए अब तक के सभी मुकाबले बड़े रोमांचक रहे हैं। बुधवार को आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) के बीच हुआ मुकाबला बड़ा ही रोमांचक हुआ। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए 129 का लक्ष्य रखा। केकेआर से मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन अंत के कुछ पलों में फाफ की टीम आरसीबी ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। गुरुवार यानी आज आईपीएल में लखनऊ बनाम चेन्नई ( LSG vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, इन दोनों ही टीमों के नए कप्तान हैं। लखनऊ के केएल राहुल (KL Rahul) हैं जबकि सीएसके की कमान जडेजा के हाथों में हैं।
T-1 Day ⏳Check: Catch-ups before the match up! 💪🏻#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/UdKIWTbJ4y
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2022
1. कब खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला आज यानी 31 मार्च को खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
2. किस मैदान पर होगी लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला ब्रेबौर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा।
3. कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले हो जाएगा।
4. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS