IPL 2022: पंजाब और कोलकाता के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

IPL 2022: पंजाब और कोलकाता के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
X
शुक्रवार यानी 1 अप्रैल को केकेआर बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच लीग का आठवां मुकाबला खेला जाएगा।

खेल। आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है जिसे विश्व भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। क्रिकेट फैंस इसे बड़े दिलचस्प के साथ देखते हैं। आईपीएल सीजन 15 में हुए अब तक के सभी मैच बड़े रोमांचकारी रहे हैं। गुरुवार यानी 31 मार्च को हुए मुकाबला में दोनों टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। यह मुकाबला लखनऊ और चेन्नई (LSG vs CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 211 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी शानदार रही। इस दौरान लखनऊ ने अपनी पारी के अंतिम ओवर की तीसरे गेंद पर 1 रन लेकर शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की। शुक्रवार यानी 1 अप्रैल को केकेआर बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच लीग का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं। आइए जानें कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग।

1. कब खेला जाएगा पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर होगी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होने वाला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

3. कितने बजे से शुरू होगा पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस हो जाएगा।

4. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Tags

Next Story