IPL 2022: प्रैक्टिस के दौरान आंद्रे रसेल ने तोड़ी कुर्सी, देखें वायरल-Video

खेल। इस सीजन केकेआर (KKR) भी शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रही थी। लेकिन बाद में टीम ने अपने फैंस को निराश कर दिया। केकेआर के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को उनके खतरनाक प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह अभ्यास के दौरान नेट्स में बड़े बड़े शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक शॉट तो उन्होंने ऐसा खेला है। जिससे स्टैंड में रखी कुर्सी ही टूट गई। फैंस उनकी इस वीडियो को काफी देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, रसेल लगातार केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ही टीम ने उनको नीलामी से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
रसेल ने तोड़ी कुर्सी
गौरतलब है कि, केकेआर को अपना अगला मैच गुरुवार यानी 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले आंद्रे रसेल नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। केकेआर को इस सीजन ज्यादा लय में नजर नहीं आई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रसेल कुर्सी को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस शॉट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस आगामी मैच में किस मूड के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS