IPL 2022: SRH से जुड़ा वेस्ट इंडीज का ये दिग्गज, टीम को दिलाएगा दूसरा खिताब

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा और सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए एक से एक बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रहीं हैं। अब इसी बीच वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
SRH में बैटिंग कोच होंगे ब्रायन लारा
Introducing the new management/support staff of SRH for #IPL2022!
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 23, 2021
Orange Army, we are #ReadyToRise! 🧡@BrianLara #MuttiahMuralitharan @TomMoodyCricket @DaleSteyn62 #SimonKatich @hemangkbadani pic.twitter.com/Yhk17v5tb5
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सभी कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि, पूर्व दिगाज बल्लेबाज लक्ष्मण पिछले कई सालों से सनराइजर्स टीम से जुड़े हुए थे और अब उनके जाने के बाद टीम ने ब्रायन लारा को बैटिंग कोच के रूप में शामिल किया है। दरअसल वीवीएस लक्ष्मण के नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड कोच बनने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम में यह पद खाली हो गया था जिसके बाद लारा को इस टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है।
डेल स्टेन का आईपीएल करियर
आपको बता दें कि, डेल स्टेन एक खिलाड़ी के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। स्टेन लगातार तीन सीजन साल 2013 से लेकर 2015 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे थे। डेल स्टेन हैदराबाद के अलावा 2 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेले थे। आईपीएल करियर में 6.92 इकॉनमी रेट के साथ कुल 95 मुकाबले खेलकर 97 विकेट भी चटकाए है।
हेमांग बदानी होंगे फील्डिंग कोच
भारतीय पूर्व ऑलराउंडर हेमांग बादानी को सनराइजर्स हैदराबाद फील्डिंग कोच तौर पर शामिल किया है। वहीं, टॉम मूडी हेड टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं और मुथैया मुरलीधरन टीम के स्पिन बॉलिंग कोच होंगे। साइमन कैटिच को असिस्टेंट कोच के तौर पर शामिल किया गया है। बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी में किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS