IPL 2022: नहीं मिला इन 2 खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका, अब नए अवतार में आएंगे नजर

IPL 2022: नहीं मिला इन 2 खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका, अब नए अवतार में आएंगे नजर
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। अब तक हुए सभी मुकाबलों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके (KKR vs CSK) को 6 विकेट से मात दी थी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। अब तक हुए सभी मुकाबलों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके (KKR vs CSK) को 6 विकेट से मात दी थी। दोनों ही टीमों के नए कप्तानों की अगुवाई में यह मैच खेला गया। इस दौरान धोनी के बल्ले से फिर एक बार शानदार 50 रनों की पारी देखने को मिली। इस बार का आईपीएल 10 टीमों के साथ खेला जा रहा है। जिसमे इस सीजन लखनऊ और गुजरात की टीम जुड़ी हैं। जिसके कारण मुकाबलों की संख्या भी बढ़कर 74 हो गई है। हर मुकाबले में कमेंट्री करने की जिम्मेदारी इस दिग्गज खिलाड़ियों को दी गई है। आइए जाने कौन से हैं वो दिग्गज खिलाड़ी।

ये 2 खिलाड़ी करेंगे पहली बार कमेंट्री

सुरेश रैना समेत धवल कुलकर्णी पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखने वाले हैं। वहीं रवि शास्त्री लंबे समय कमेंट्री करेंगे। राज्यसभा सांसद बनने के बाद हरभजन सिंह भी अब आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वहीं आकाश चोपड़ा समेत जतिन सप्रू जैसे लोकप्रिय कमेंटेटर पहले से ही इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं।

ये रहे सभी कमेंटेटर

आईपीएल 2022 के कमेंट्री करने वाले लोग हैं- रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, इरफान खान, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, हरभजन सिंह समेत धवल कुलकर्णी। ये सभी 10 खिलाड़ी इस आईपीएल में अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। जिसमे रवि शास्त्री सबसे अनुभवी कमेंटेटर में से एक हैं। वहीं धवल कुलकर्णी सबसे अभी युवा कमेंटेटर शामिल हुए हैं।

Tags

Next Story