IPL 2022 को लेकर एमएस धोनी का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले माही

IPL 2022 को लेकर एमएस धोनी का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले माही
X
आगामी 2022 आईपीएल (IPL) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार को कहा कि वह खुद बताएंगे कि वह आईपीएल 2022 में खेलेंगे या नहीं।

खेल। आगामी 2022 आईपीएल (IPL) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार को कहा कि वह खुद बताएंगे कि वह आईपीएल 2022 में खेलेंगे या नहीं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि धोनी कब तक आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल में खेलने को लेकर एक कार्यक्रम के दौरान बताया है।

IPL को लेकर धोनी का बयान

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा, "मैं अभी अपने खेलने के बारे में सोचूंगा, अभी बहुत समय बाकी है, अभी हम नवंबर में हैं और आईपीएल 2022 अप्रैल में खेला जाएगा।" धोनी ने यह भी कहा है कि अभी उनके पास समय बहुत हे जिसके चलते वह जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला अभी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, "मैं पहले ही कह चुका हूं, मेरा आईपीएल खेलना या ना खेलना यह सब बीसीसीआई पर निर्भर करता है"। आईपीएल में 2 नई टीमों के आने से हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा और बुरा रहने वाला है। बता दें कि, सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है।

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का ऐलान हो चुका है अहमदाबाद और लखनऊ। हालांकि, धोनी ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी अपने अपने क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, इन बातों को कहते हुए उनका कहना है कि वह सीएसके के लिए अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल सीजन 15 में सभी को खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Tags

Next Story