CSK vs PBKS: ऋषि धवन ने बनाया धोनी को अपना शिकार, वायरल हुआ Video

खेल। आईपीएल (IPL) में कल यानी 25 अप्रैल को 1 मैच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) से हुई। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी हुई और टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को देखकर एक समय ऐसा लग रहा था की इस मैच को जीत जाएगी। लेकिन पारी के 20 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने धोनी को आउट कर सीएसके की जीत का सपना तोड़ दिया। उन्होंने ऋषि के ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाया था। लेकिन इसी ओवर की अगली गेंद पर ऋषि ने धोनी को आउट कर वापसी भेज दिया और अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
— Cricket IPL (@CricketIPL20) April 25, 2022
5 साल बाद की आईपीएल में वापसी
बता दें कि, ऋषि धवन ने 5 साल बाद आईपीएल में कोई मुकाबला खेला है। ऋषि को पंजाब की तरफ से 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने वाइड बॉल पर ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को आउट कर दिया। अब इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी ज्यादा देखना भी पंसद कर रहे हैं। बता दें कि, पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मुकबला 29 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलना है। इस सीजन टीम अच्छी लय में नजर आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS