CSK vs RCB: ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन! जानें पिच रिपोर्ट

खेल। आईपीएल (IPL) का आज 22 वां मुकाबला खेला जाएगा। लीग में अब तक हुए सभी मुकाबले बड़े ही रोमांचकारी रहे हैं। मंगलवार यानी आज के मुकाबले में सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, टूर्नामेंट में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई है। टीम को अपने सभी मुकाबलों में अब तक हार का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह मैच चेन्नई के लिए बहुत अहम रहने वाला है। उम्मीद है की सीएस के आज के इस मुकाबले में वापसी पटरी पर लौटना चाहेगी। तो आइए जानें इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती हैं।
Battle of the Big Guns. 🤜🏻🤛🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 12, 2022
It's time for IPL's El Clásico. 😎🔥#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #CSKvRCB pic.twitter.com/jiQM7YpnAj
ऐसी होगी पिच
मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिला करती। इस मैदान पर टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 बार अब तक जीत मिली है। इसके अलावा दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। मैदान पर ओस आ जाने के कारण गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस मैदान पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके टीम: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, एन जगदीशन, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हेंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, एडम मिल्ने, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी।
आरसीबी टीम: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS