CSK vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा सीएसके की पहली जीत का सपना, दी 8 विकेट से मात

CSK vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा सीएसके की पहली जीत का सपना, दी 8 विकेट से मात
X
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया है।

खेल। आईपीएल (IPL) में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं। आज यानी 9 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमे दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत इस मैच में ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 155 रनों का लक्ष्य रखा। अगर चेन्नई के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। इस दौरान मोईन के बल्ले से 35 गेंदों में 48 रनों की पारी निकली। जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद की ये इस सीजन की पहली जीत है।


मुकाबले का हाल

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले के भीतर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 37 रन जड़े थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 50 गेंदों में 75 रन निकले। जिसमे 3 छक्के समेत 5 चौके शामिल हैं। जबकि राहुल त्रिपाठी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन जड़े। बता दें कि, सीएसके की शुरुआत इस सीजन में बेहद खराब रही है। टीम को अभी तक टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Tags

Next Story