DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता के बीच होगी कड़ी टक्कर, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता के बीच होगी कड़ी टक्कर, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!
X
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस सीजन अच्छी लय में नजर नहीं आ रही। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमे 3 में जीत जबकि 4 में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है।

खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस सीजन अच्छी लय में नजर नहीं आ रही। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमे 3 में जीत जबकि 4 में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना केकेआर से शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। गौरतलब है कि, दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 15 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। केकेआर को गुजरात ने हराया था। ऐसे में आज दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान।

केकेआर: वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती।

दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, सरफराज खान, यश ढुल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, अश्विन हेब्बार, टिम सेइफर्ट, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, मंदीप सिंह, केएस. भरत, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, विकी ओस्तवाल, प्रवीण दुबे।

केकेआर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे , रिंकू सिंह, रमेश कुमार, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव, नीतीश राणा, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।

Tags

Next Story