IPL 2022: R Ashwin ने बताया उनके अलावा इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी Delhi capitals

IPL 2022: R Ashwin ने बताया उनके अलावा इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी Delhi capitals
X
अश्विन का मानना है की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) उन्हें और श्रेयस अय्यर को इस बार अपनी टीम में शामिल नहीं करेगी।

खेल। आईपीएल के अगले सीजन के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले ही टीमों में खिलाड़ियों के रिटेन को लेकर उठा-पटक शुरु हो गई है। वहीं अगले साल से 8 टीमों की जगह 10 टीमें ऑक्शन में भाग लेंगी। इसके साथ ही दो नई टीमों के पास खिलाड़ियों के रिटेशन का अधिकार नहीं होगा। ऐसे में पुरानी 8 टीमें किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगी इसका फैसला उन्हें 30 नवंबर तक करना होगा। इसी कड़ी में दिल्दी कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अश्विन का मानना है की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) उन्हें और श्रेयस अय्यर को इस बार अपनी टीम में शामिल नहीं करेगी। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि, आईपीएल में रिटेंशन पॉलिसी के चलते टीम ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 4 खिलाड़ियों को टीम में फिर से रिटेन किया जा सकता है। जिसमे 4 में से 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है या फिर 2 विदेशी खिलाड़ी को।

अश्विन ने जताई आशंका

दरअसल अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे साथ श्रेयस अय्यर को भी टीम में रिटेन नहीं किया जाएगा। अगर दिल्ली कैपिटल्स मुझे रिटेन करती तो इसकी जानकारी अभी तक मेरे पास पहुंच जाती, लेकिन ऐसी कोई जानकारी मुझे अभी तक प्राप्त नहीं हुई।' वहीं साल 2019 से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में शामिल किया था। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले गए मुकाबलों में अश्विन ने 7.55 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

दिल्ली ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान साल 2019 में रविचंद्रन अश्विन को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन की कप्तानी में प्लेऑफ तक का रास्ता तय किया था। लेकिन आईपीएल के फाइनल में दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपनी 86 पारियों में 31.7 के साथ 1916 रन बनाए हैं जिसमे 16 अर्धशतक भी शामिल है।

Tags

Next Story