IPL 2022: डु प्लेसिस और कोहली करेंगे पारी का आगाज! ऐसी होगी RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: डु प्लेसिस और कोहली करेंगे पारी का आगाज! ऐसी होगी RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
X
अब सभी क्रिकेट फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। ऐसे में सभी टीमें अभ्यास करने में लगी हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।

खेल। अब सभी क्रिकेट फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। ऐसे में सभी टीमें अभ्यास करने में लगी हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले पहले आज हम बात करने वाले हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन और ओपनिंग जोड़ी की। बता दे कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को सौंपी है।

डु प्लेसिस-कोहली करेंगे पारी का आगाज!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकते हैं। कोहली ने ज्यादा तर आरसीबी के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। वहीं फाफ पहली बार आरसीबी के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेला करते थे। पिछले आईपीएल सीजन उनका बल्ला जमकर बोला था। ग्लेन मैक्सवेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते के लिए उतारा जा सकता है। क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2021 में बड़ी खतरनाक बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 500 से ज्यादा रन निकले थे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी टीम: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिदु हसारंगा, हर्षल पटेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

Tags

Next Story