IPL 2022: सीएसके और केकेआर के बीच टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

IPL 2022: सीएसके और केकेआर के बीच टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस सीजन टीमों की संख्या बढ़ने के कारण टूर्नामेंट में भी कई बदलाव किए गए हैं। ऐसे में इस बार का आईपीएल बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस सीजन टीमों की संख्या बढ़ने के कारण टूर्नामेंट में भी कई बदलाव किए गए हैं। ऐसे में इस बार का आईपीएल बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग भी आईपीएल ही है। आईपीएल में आज पहला मुकाबला सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। जीन टीमों के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा उन दोनों टीमों के कप्तान नए बनाए गए हैं। आइए जानें कहां और कब देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग।

1. कब होगा चेन्नई बनाम कोलकाता के बीच मुकाबला?

सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता के बीच मुकाबला?

चेन्नई बनाम कोलकाता के बीच पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

3. कितने बजे शुरू होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

टॉस भारत के समयानुसार शाम के सात बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे होगी।

4. कहां देख सकते हैं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर टीम: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव समेत शिवम मावी।

सीएसके टीम: रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, राजवर्धन हंगरगेकर, डेवेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने।

Tags

Next Story